सरायकेला : सरायकेला अंचल अंतर्गत तितिरबिला मौजा में पिछले दिन बाईपास सड़क के निर्माण को लेकर जमीन अधिग्रहण के दौरान ग्रामीणों के साथ हुए लाठी चार्ज और एवं बदसलूकी करने के मामले में ग्रामीणों का गुस्सा अभी शांत नहीं हुआ है.
इस मामले पर चार और ग्रामीणों द्वारा डीसी एसपी को एवं विभाग के अभियंता पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर सरायकेला थाना प्रभारी के नाम पर पत्र पोस्ट से भेजा गया है. पिछले दिन 5 ग्रामीणों द्वारा सरायकेला थाना में लिखित रूप से शिकायत की गई थी, परंतु किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीण पोस्ट ऑफिस के जरिए लिखित आवेदन सरायकेला थाना को भेज रहे हैं. इसमें सुखमति बोदरा, संजय पूर्ति,जोटेया हेंब्रम एवं सुखमति हेंब्रम ग्रामीण शामिल हैं. चारों ने सरायकेला थाना को भेजे गए आवेदन में साफ तौर पर कहा है कि ग्रामीणों के साथ अन्याय की गई है. पूरी घटना की जिम्मेदारी डीसी, एसपी, एसडीओ, अंचलाधिकारी एवं विभाग के अभियंता की है.