आदित्यपुर : आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में पाइपलाइन जलापूर्ति योजना के तहत सीतारामपुर फिल्टर प्लांट के पास प्रस्तावित 30 एमएलडी के नए वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण को लेकर गुरुवार को ग्राम सभा की बैठक में योजना पर कार्य जल्द शुरू किए जाने की सहमति बनी है.
गुरुवार को पूर्व निर्धारित बैठक में ग्राम सभा के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित हुए इस, मौके पर आदित्यपुर नगर निगम के सहायक प्रशासक शंभू प्रसाद कुशवाहा ,अभिषेक कुमार , जुडको के उप महाप्रबंधक संतोष कुमार चौबे ,जिंदल एजेंसी के महाप्रबंधक पीयूष सिन्हा मौजूद रहे, इस दौरान ग्राम सभा के द्वारा बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि स्थानीय ग्रामीणों को वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण में रोजगार दी जाएगी, जिंदल द्वारा आस्वत गया कि सभी ग्रामीणों को प्रोजेक्ट पूरा होने तक कार्य पर रखा जाएगा, ग्रामीणों की सहमति बनने पर 2 दिन के भीतर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.