Chaibasa : पश्चिम सिंहभूम जिले के मनोहरपुर के कोयल नदी में शुक्रवार की सुबह नदी में नहाने के क्रम में दो बच्चे समेत तीन लोग डूब गए. इस दौरान एक ग्यारह वर्षीय बच्चा को बचा लिया गया, जबकि एक बच्चे व आर्मी जवान की डूबने से मौत हो गई. इस घटना से क्षेत्र के लोग काफी मर्माहत हैं.
मृतकों में गुमला के चैनपुर निवासी आर्मी का जवान राजेश रंजन कुजूर, व मनोहरपुर के इंदिरा नगर निवासी सुखवन होरो का ग्यारह वर्षीय बेटा एरोन होरो शामिल है. घटना शुक्रवार की सुबह साढ़े नौ बजे की बताई जा रही है. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद डीएसपी जयदीप लकड़ा, मनोहरपुर बीडीओ शक्तिकुंज पांडे, थाना प्रभारी अमित कुमार, जिप उपाध्यक्ष रंजीत यादव, समेत प्रशासन व स्थानीय जन प्रतिनिधि नदी पहुंचे. (नीचे भी पढ़ें)
जानकारी के अनुसार गुमला के चैनपुर निवासी आर्मी के जवान राजेश रंजन कुजूर शुक्रवार की सुबह 9.30 बजे अपने बेटे एलेक्स कुजूर व एलेक्स कुजूर के दोस्त एरोन होरो के साथ नदी में नहाने गया हुआ था. इसी दौरान एलेक्स व एरोन नहाने के क्रम में गहरे पानी की ओर चला गया और डूबने लगा. यह देख राजेश अपने बेटे और उसके दोस्त को बचाने के लिए नदी में कूद पड़ा. साथ ही आस पास नहा रहे स्थानीय युवक भी उन्हें बचाने के लिए नदी में कूद गए. राजेश ने किसी तरह अपने बेटे को डूबने से बचा लिया. इसके बाद दोबारा वह अपने बेटे के दोस्त एरोन को बचाने के लिए नदी की गहराई में चला गया. जिसके बाद एरोन और राजेश बाहर नहीं निकले. दो लोगों के डूबने की खबर मनोहरपुर में जंगल में लगी आग की तरह फैली. पुलिस से लेकर जनप्रतिनिधि सभी लोग नदी किनारे पहुंचे. इसके बाद नदी में आर्मी जवान राजेश और बच्चे एरोन की तलाश तेज कर दी गयी. लगभग डेढ़ घंटे की खोजबीन के बाद राजेश रंजन और एरोन के शव को नदी से बाहर निकाला गया और उन्हें तुरंत ईलाज के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृत आर्मी जवान राजेश रंजन कुजूर गुमला के चैनपुर के रहने वाले थे, जो वर्तमान तामिलनाडु में कार्यरत थे. उनकी पत्नी कुसुम कुजूर मनोहरपुर के छोटानागरा उच्च विद्यालय में सहायक शिक्षक के तौर पर कार्यरत है. कुछ दिन पूर्व ही वे छुट्टी में अपनी पत्नी व बच्चे से मिलने मनोहरपुर पहुंचे थे. वे मनोहरपुर के इंदिरानगर निवासी सुनील होरो के मकान में भाड़े पर रहते थे.
मनोहरपुर के इंदिरानगर निवासी सूखवान होरो का बेटा मृत ग्यारह वर्षीय एरोन होरो राजेश रंजन के बेटे एलेक्स का दोस्त है. राजेश रंजन उनका बेटा एलेक्स और एरोन तीनों नदी नहाने गए थे. इधर चिकित्सको द्वारा राजेश रंजन कुजूर व एरोन होरो को चिकित्सक द्वारा मृत घोषित किये जाने के बाद तत्काल आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस घटना से पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया है.