जमशेदपुर : गोविंदपुर हॉल्ट स्टेशन के पास शुक्रवार की सुबह दो बच्चों के साथ ट्रेन से कटकर मरे दो बच्चों और एक व्यक्ति की पहचान हो गई है. उसकी पहचान पोटका के शंकरदा निवासी लालटू गोप (30), 4 साल की बेटी लक्ष्मी गोप और 2 साल का बेटा अंकित गोप के रूप में हुई है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि लालटू गोप अपनी पत्नी के साथ गोविंदपुर में ही किराए का मकान में रहता था. लालटू किसी कंपनी में मजदूरी का काम करता था. पिछले तीन माह से उसकी पत्नी घर से लापता है. इस कारण से वह काफी तनाव में रह रहा था.
दो साल का बेटा और 4 साल की बेटी का ख्याल रखना हो गया था मुश्किल
लालटू गोप की पत्नी के लापता होने के बाद वह दो बच्चों का ठीक से ख्याल नहीं रख पा रहा था. वह काम पर जाए या बच्चों की देखभाल करे. यह उसके लिए एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई थी. आशंका व्यक्त की जा रही है कि इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए ही उसने अपने दो बच्चों के साथ ट्रेन के नीचे आकर सुसाइड कर लिया.
लापता या फरार है लालटू की पत्नी
लालटू की पत्नी तीन माह से लापता है या किसी के साथ फरार हो गई है. इस बात की चर्चा लोग कर रहे हैं. लालटू की शादी 2016 में हुई थी. आखिर पत्नी ने ऐसा कदम क्यों उठाया यह चर्चा का विषय बना हुआ है.
लालटू की मां और बहन रहती है गांव में
पुलिस ने जांच में पाया की लालटू की मां ज्योत्सना गोप और 2 बहनें शंकरदा गांव में रहती है. पुलिस का कहना है कि परिजनों के आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद सौंपा जाएगा.
शंकरदा गांव में मातम का माहौल
जिस गांव में लालटू रहता था उस गांव में शुक्रवार की सुबह से ही मातम पसरा हुआ है. आस-पास के गांव के लोग भी सिर्फ उसकी ही बातें कर रहे हैं. शंकरदा गांव पोटका प्रखंड से करीब 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. शंकरदा में ही पोटका के वरिष्ठ भाजपा नेता उत्तम भगत का भी आवास है.