JHARKHAND WEATHER : झारखंड में मौसम का मिजाज बदलने से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. यह मिजाज शनिवार की शाम 4 बजे से ही बदला हुआ है. इस बीच कहीं-कहीं पर बूंदा-बांदी भी हुई है. इससे लोगों को राहत भी मिली है. दूसरे दिन रविवार की बात करें तो हवाएं चलने से उमसवाली गर्मी से कुछ हद तक राहत मिल रही है.
चिलचिलाती गर्मी से झारखंड के लोग उफ्फ करने लगे हैं. अब वे कुछ राहत चाहते हैं. झारखंड का तापमान भले ही कम है, लेकिन उमसवाली गर्मी का प्रकोप ज्यादा होने से लोगों को ज्यादा परेशानी हो रही है.
दो दिनों में मॉनसून आने के आसार
अगले दो दिनों के भीतर ही मॉनसून के झारखंड में प्रवेश करने के आसार बने हुए हैं. इसकी घोषणा मौसम विभाग की ओर से 10 दिनों पूर्व ही कर दी गई थी.