जमशेदपुर : ट्रैफिक सुरक्षा को लेकर शहर के लोगों खासकर बच्चों को जागरूक करने के उद्देश्य से सीआइआइ यंग इंडियंस की ओर से एक विडीयो बनाई गई है। इसकी लांचिंग शुक्रवार को ट्रैफिक डीएसपी बबन कुमार और डीटीओ दिनेश रंजन ने संयुक्त रूप से की। विडीयो के माध्यम से स्कूली बच्चों को अभी से ही ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूक करने का प्रयास किया गया है। डीएसपी और डीटीओ ने विडीयो की सराहना की और कहा कि यह अच्छा प्रयास है। शहर के लोगों को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए।
बीमारी से ज्यादा दुर्घटनाओं में होती है मौत
ट्रैफिक डीेएसपी ने कहा कि शहर की बात करें तो लोग बीमारी से कम और सड़क दुर्घटनाओं से ज्यादा मौतें होती है। यह आंकड़ा सिर्फ जमशेदपुर शहर की नहीं है बल्कि अन्य जगहों की हालत भी ठीक ऐसी ही है। आज लोग सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का पालन नहीं करते हैं। नियमों का पालन करने से लोग खुद भी सुरक्षित रह सकते हैं।
इनका रहा प्रयास
विडीयो को तैयार करने में यंग इंडियंस जमशेदपुर चैप्टर के को-चेयर पुलकित झुनझुन वाला आदि ने सक्रिय योगदान दिया है। स्नेहा पसारी ने कहा है कि उनकी ओर से इस तरह का प्रयास आगे से भी किया जाएगा।