पूर्वी सिंहभूम : बकरीद के मौके पर हल्दीपोखर, गंगाडीह एवं पोटका के मस्जिदों में सुबह के 6.30 बजे से ही बकरीद की नमाज अदा की गई. गर्मी को देखते हुए 7.30 बजे तक सभी मस्जिदों में बकरीद की नमाज अदा कर सभी मुस्लिम धर्मावलंबियों ने एक-दूसरे को बकरीद की बधाई दी. अहंकार, घमंड एवं बुराई की कुर्बानी देने का भी संकल्प लिया. इस दौरान डीसीएलआर गौतम कुमार वरीय मजिस्ट्रेट के रूप में हल्दीपोखर में मौजूद थे. साथ ही पोटका बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी भी मौजूद थे.
डीसीएलआर गौतम कुमार ने कहा कि बकरीद कुर्बानी का पर्व है. इस पर्व में सभी को आपसी मेल-जोल और भाईचारा का परिचय देते हुए खुशी और उल्लास के साथ मानना चाहिए. समाज में अच्छा संदेश जाएगा. लोगों में मैत्रीपूर्ण संबंध हो इसको लेकर आज लोगों को संकल्प लेने का दिन है.
भाईचारा का परिचय दें
इस दौरान पंचायत के पूर्व मुखिया सैयद जबीउल्ला ने कहा कि बकरीद कुर्बानी का त्यौहार है. इस कुर्बानी के त्यौहार में हम सभी को अहंकार, घमंड, बुराई आदि की कुर्बानी देने की आवश्यकता है. अच्छाई को अपनाते हुए बुराई का त्याग करने का संकल्प लेने का भी दिन है. आपसी भाईचारा का परिचय देते हुए बकरीद को उत्साह पूर्वक मनाएं. कोवाली थाना के एएसआई जनता महतो पुलिस बल के साथ तैनात थे. मौके पर बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी, डीसीएलआर गौतम कुमार, अनवर अली, शाहिद परवेज (उप मुखिया) आदि ने एक-दूसरे के गले लगकर बधाई दी.