पूर्वी सिंहभूम : हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत अंतर्गत कृष्णा नगर में कुआं के बगल में शौचालय की टंकी बनाए जाने की सूचना पाकर बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी खुद इसकी जांच में पहुंच गए. साथ में मार्केटिंग ऑफिसर डॉ अशोक कुमार भी थे. इस बीच लोगों ने अपनी बातों को रखी और बीडीओ ने भी फिलहाल जांच होने तक टंकी निर्माण कार्य पर रोक लगवा दिया.
इस मामले को स्थानीय लोगों ने पहले मुखिया देवी कुमारी भूमिज तक पहुंचाया था. इसके पहले लोगों ने जमीन मालिक से बात की थी, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे. इसके बाद मुखिया ने प्रखंड के बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी को इसकी जानकारी दी थी.
महिलाओं ने रखी बात
महिलाओं ने बारी-बारी से अपनी बातों को रखा. बीडीओ ने कहा कि शौचालय की टंकी पेयजल स्रोत के सामने बनाया जाना सरासर गलत है. इससे जल स्रोत प्रदूषित होने की संभावना है. इसे देखते हुए तत्काल कार्य को बंद किया जाना चाहिए. वही मकान मालिक के परिवार वालों को कहा कि तत्काल इस पर रोक लगाएं जबतक जांच पूरी नहीं होती है तबतक कार्य बंद रहेगी.
जमीन मापी कराने का निर्देश
मुखिया को निर्देश दिया कि तत्काल जमीन की मापी कराकर देखा जाए की जमीन किसकी है. पेयजल के समीप शौचालय की टंकी का निर्माण नहीं होना चाहिए. महिलाओं ने कहा कि आसपास के 100 से ज्यादा घर के लोगों का पेयजल का मुख्य स्रोत कुआं ही है. गर्मी में विकट परिस्थिति में लोग पेयजल के लिए कहां जाएंगे. ग्रामीण शौचालय की टंकी के विरोध में अड़े रहे. लोगों ने कहा कि किसी भी सूरत में शौचालय की टंकी का निर्माण होने नहीं देंगे.