चांडिल : ईचागढ़ थाना अंतर्गत गौरांगकोच गांव के समीप 35 वर्षीय व्यक्ति ने पेड़ पर फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी. पेड़ पर लटकता शव की पहचान नदीसाई पंचायत के नदीसाई गांव स्थित टोला रांगाडीह के अनादि हांसदा के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह स्थानिय पुलिस को जानकारी मिली की उपरोक्त गांव के समीप पलास के पेड़ से एक युवक का शव लटक रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को नीचे उतारा. जिसके बाद कागजी प्रक्रिया पूरा करते हुए युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना स्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मी एस.आई महती सिंकू ने बताया कि मृतक अनादि हांसदा चार दिन पूर्व गौरांगकोचा स्थित अपने सुसराल आया हुआ था. मंगलवार की रात वह सोच करने के बहाने घर से निकला लेकिन वापस वह घर नहीं लौटा. परिजनों द्वारा रात भर खोजबीन किए जाने के बाद भी कोई पता नहीं चला. बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों द्वारा पेड़ से लटका शव मिलने की जानकारी मृतक के परिजनों और ईचागढ़ पुलिस को दी गई. घटनास्थल पहुंच कर पुलिस मौत के कारण का पता लगाने में जुटी है. (नीचे भी पढ़ें)
प्रथम दृष्टांत इसे आत्मा हत्या का मामला बताया जा रहा है. वहीं गौरंगकोचा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अमृत उरांव ने जानकारी दिया की मृतक का माता-पिता पहले ही गुजर चुका है अभी केवल दो पत्नी है और जिनमें से दूसरी पत्नी की एक चार वर्षीय पुत्री है और वह गर्भवती भी है. पारिवारिक विवादों के कारण वह हमेसा तनाव में रहता था. अंदेशा जताया जा रहा है कि घरेलू विवादों के कारण ही मृतक ने पेड़ से लटक कर खुदकुशी कर ली. आगे पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.