Jamshedpur : आजसू पार्टी की ओर से बोड़ाम प्रखंड स्थित प्रधान कार्यालय में गुरूवार को एक बैठक का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता पार्टी के बोड़ाम प्रखंड के कार्यकारी अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने किया, जबकि संचालन रामनाथ महतो ने किया. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस उपस्थित हुए. उन्होंने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बीते चुनाव मे एनडीए प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित को लेकर बधाई की. साथ ही, आगामी विधानसभा चुनाव में उसी ऊर्जा और जूनून के साथ स्थानीय विषयों को मतदाताओं के बीच ले जाने और लोगों को पार्टी के विचार के साथ जीत सुनिश्चित करने को लेकर दिशा निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि केंद्रीय समिति द्वारा 22 जून को आजसू स्थापना दिवस को बलिदान दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है. (नीचे भी पढ़ें)
इसी क्रम में जुगसलाई विधानसभा के सभी प्रखंडों में भी बलिदान दिवस मनाया जाएगा, जिसने हजारो युवा उपस्थित रहेंगे. साथ ही, सभी प्रखंड में पौधारोपण भी किया जाएगा. चूंकि वर्तमान सरकार इस राज्य के आंदोलकारियों के बलिदान को भूल चुकी है, यहां के मूलवासी और शोषित वंचित लोगो के लिए संघर्ष करने वाले और इस राज्य को अलग राज्य के लिए किये संघर्ष कर राज्य के निर्माण करने वाले महापुरूषों को भूल चुकी है. इसलिए आजसू इस तिथि को बलिदान दिवस के रुप मे मनाएगी. बैठक में आदित्य महतो, मृत्युंजय सिंह, रामनाथ महतो, गुणधर कुंभकार, छूटूलाल सिंह, काजल गोप, निर्मल सिंह, मेनका किस्कु, पारुल दे, रेणुका महतो ,रूपा सिंह, सुमित्रा महतो के साथ सभी प्रभारी मौजूद रहें. अंत में धन्यवाद ज्ञापन आदित्य महतो ने किया.