जमशेदपुर : झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति की ओर से झारखंड के सीएम को ज्ञापन सौंपकर चाकुलिया, बहरागोड़ा और गुड़ाबंदा में मोबाइल नेटवर्क पहुंचाने की मांग की गई है. ज्ञापन में कहा गया है मोबाइल नेटवर्क के अभाव में इंटरनेट पोश मशीन, राशन दुकान में अंगूठा, बच्चों का ऑनलाइन क्लास और शिक्षकों की बायोमिट्रिक हाजिरी लगाना सपना सा हो गया है. केंद्रीय संगठन सचिव मनोज कुमार महतो की ओर से जिले के डीसी को भी ज्ञापन सौंपा गया है और इस दिशा में पहल करने की मांग की गई है.
कहा गया है कि गांवों में जो भी कच्ची सड़क है उसको पीच बनाने का काम किया जाए. सड़क कच्ची होने के कारण गांव के लोगों को आवागमन करने में खासा परेशानी हो रही है.
गर्मा धान के लिए क्रय केंद्र खोलने की मांग
गर्मा धान के लिए क्रय केंद्र भी खोलने की मांग की गई है. साथ ही रबी और खरीफ फसलों के लिए खाद और बीच उपलब्ध कराने की मांग की गई है. पेयजल की व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए जलमीनार को ठीक करने और नया चापाकल लगाने की मांगें भी शामिल हैं.
इन समस्याओं का भी समाधान की मांग
जंगली हाथियों से जान माल की क्षति और फसलों के नुकसान की समस्या का समाधान करने, 13 मेगावाट बिजली देने, कमजोर बिजली खंभा व तार बदलने, अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की व्यवस्था करने, ईलाज के लिए बंगाल और ओडिशा के भरोसे नहीं करने, सभी विद्यालयों में क्षेत्रीय भाषाओं की शिक्षकों की व्यवस्था करने, बहरागोड़ा कॉलेज में पीजी की पढ़ाई शुरू कराने, कृषि के पानी के लिए कैनाल की मरम्मत करने, सालों भर पानी की व्यवस्था करने और डीप बोरिंग कर पानी की व्यवस्था करने की मांगें शामिल हैं.