जमशेदपुर : बागबेड़ा रामनगर की रहने वाली अंजली देवी ने एसएसपी से शिकायत करके कहा है कि उसे डेढ़ लाख रुपये कट्ठा के हिसाब से जमीन बेची गई थी। जमीन पर उन्होंने चहारदीवारी भी कराई, लेकिन जमीन मालिक दबंगों की मदद अब जमीन को कब्जा लिया हा और जान से मार देने की भी धमकी दे रहे हैं।
इन्हें बनाया गया है आरोपी
पूरे मामले में सागरो सोरेन, तारो सोरेन, पड़ोसी शशि ठाकुर को आरोपी बनाया गया है। इसमें रैय्यत का बेटा सागरो सोरेन से अंजली देवी की बात हुई थी। सागरो ने कहा था कि उसके पास ढाई कट्ठा जमीन है। एक कट्ठा का डेढ़ लाख रुपये वह लेगा। शुरू में अंजली ने डेढ़ लाख रुपये उसे दे दिया था और उसका रसीद भी उसने दिया था। एग्रिमेंट कराने के बाद अंजली ने अपनी जमीन की चहारदीवारी कराई।
चहारदीवारी में लगे साढ़े 3 लाख
अंजली देवी ने एसएसपी को दिए गए शिकायत कॉपी में कहा है कि उसने चहारदीवारी में साढ़े तीन लाख रुपये खर्च किया है। अबतक कुल 5 लाख रुपये उन्होंने जमीन पर लगा दिया है। इसके बाद आरोपी की ओर से चहारदीवारी को तोड़ दी गई है और धमकी दी जा रही है कि एक इंच भी जमीन नहीं देगा। अंतत: उसने एसएसपी से शिकायत करके पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।