JHARKHAND NEWS : झारखंड के दुमका रिंग रोड के पास शनिवार की सुबह एक बस हाई टेंशन तार को टच कर जाने से धू-धू कर जल गई. घटना में जान-माल की क्षति होने की सूचना नहीं है, लेकिन खलासी और कंडक्टर के झुलसने की जानकारी मिल रही है. घटना के समय चालक ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई.
शिवशक्ति बस के बारे में बताया जा रहा है कि उसे बारात पार्टी के लिए शनिवार को बुक किया गया था. बारात पार्टी को लेने के लिए ही बस तेलियाचक के नावाडीह की तरफ जाने के लिए निकली थी. इसके पहले ही रिंग रोड पर घटना घटित हो गई.
आखिर किसकी है लापरवाही
हाईटेंशन तार सड़क के ठीक उपर झुलने की जानकारी पहले से ही स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारियों को दे चुके थे. बावजूद तार को उपर उठाने का काम नहीं किया गया. लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन और बिजली विभाग इसके लिए जिम्मेवार है. लोगों ने कहा कि अब भी सरकारी अमला चेत जाए अन्यथा लोगों के सब्र का बांध कभी भी टूट सकता है.