जमशेदपुर : मुसाबनी के प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित सभा में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजनाओं के लिए जो आवेदन आए थे उसकी कस्क्रूटनी की गई। स्क्रूटनी का काम विशेष गठित टीम की ओर से की गई। टीम में प्रखंड प्रमुख पानमनी मुर्मू, जिला परिषद् सदस्य बुधेस्वर मुर्मू, पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वसीम सिद्दकी एवं पशुपालन विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे ’ ग्रामसभा के माध्यम से पशुधन विकास योजना का लाभ लेने के लिए लगभग 262 आवेदन को प्राप्त किया गया ’ जिसकी टीम द्वारा ग्रामीणों द्वारा दिए गए आवेदन का विभिन्न पहुलुओ पर जाँच कर स्क्रूटनी की जा रही है। ग्रामीणों द्वारा सूअर पालन,बकरा पालन, लेयर पोइट्री मुर्गी पालन,बोयलर मुर्गी पालन, गाय पालन आदि से संबंधित योजना का लाभ लेने के लिए ग्रामसभा के मध्यम से जमा लिया गया था।