जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन के बाहर ड्रॉपिंग लेन पर टेंपो लेकर जाने पर आरपीएफ जवान ने टेंपो चालक भुवर तिवारी की जमकर पिटाई कर दी. घटना में चेंपो चालक का मोबाइल भी पटककर तोड़ दिया गया. इसके विरोध में सोमवार की सुबह टेंपो चालकों ने टाटानगर के आरपीएफ थाना का घेराव कर दिया. इस दौरान आरपीएफ जवान बबलु कुमार के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की गई.
टाटानगर आरपीएफ की बात करें तो उनकी जिम्मेवारी रेल संपत्ति की सुरक्षा करने भर की है, लेकिन आरपीएफ की ओर से टेंपो चालक को खदेड़-खदेड़कर पिटने के बाद टेंपो चालक गोलबंद हो गए हैं.
पूर्व में भी की गई थी मारपीट
स्टेशन के टेंपो चालकों ने बताया कि आरपीएफ जवान पहले भी टेंपो चालकों पर अपना कहर बरपा चुके हैं. टेंपो चालकों का कहना है कि स्टेशन के भीतर घुसकर दबंग किस्म के लोग मारपीट करते और 8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करते हैं, लेकिन आरपीएफ की नजर उनपर नहीं पड़ती है. टेंपो चालकों को बेवजह परेशान किया जा रहा है.