चाईबासा : गर्मियों में डांगुवापोसी के रेल कर्मचारियों को हर साल पानी की समस्याओं से जूझना पड़ता है ।
रेलकर्मियों की इन्हीं परेशानियों को देखते हुए स्थानीय रेल प्रशासन ने पूरे रेल क्षेत्र में तीन जग़ह पर सफलतापूर्वक डीप बोरिंग करवाया। इसमें ड्राइवर कॉलोनी स्थित प्रस्तावित केंद्रीय विद्यालय, सारंडा कॉलोनी और सिक लाइन में डीप बोरिंग कराया गया है। इस दौरान आईओडब्ल्यू रणजीत कुमार, बीएस जामुदा और दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कॉंग्रेस के शाखा सचिव सुभाष मजूमदार भी कार्यस्थल पर पहुँचे और कार्य की प्रगति पर संतोष जताया। बता दें की दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस काँग्रेस ने पीएनएम मीटिंग में कई बार गर्मियों में होने वाले जल संकट की समस्या को उठाया था जिसपर संज्ञान लेते हुए रेलवे अब इस समस्या के निदान हेतु कार्य कर रही है। मेंस कोंग्रेस डंगोअपोसी के शाखा सचिव में इस बाबत आईओडब्ल्यू का आभार व्यक्त किया और कहा कि इससे गर्मियों में रेल कर्मचारियों को पानी की समस्या से काफ़ी हद तक निज़ात मिल पाएगी।