जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के पटेल पथ के पास दोसा हाउस की छत पर सो रहे 5 कारीगरों की मोबाइल रविवार की देर रात चोरों ने उड़ा लिए. सीसीटीवी फुटेज में दो चोरों को साफ देखा जा रहा है. घटना की भनक सोमवार की सुबह दोसा हाउस के मालिक संजय प्रसाद को मिली इसके बाद मामला उलीडीह थाने तक पहुंचा. इसके पहले भाजपा नेता विकास सिंह को उन्होंने घटना की जानकारी दी थी.
संजय का कहना है कि वे रोजाना रात को घर चले जाते हैं. गर्मी के कारण सभी कारीगर दोसा हाउस की छत पर जाकर सो रहे थे. उन्हें आशंका है कि कारीगरों को स्प्रे मरकर बेहोश करने के बाद चोरों ने मोबाइल की चोरी कर ली है. मोबाइल की कीमत करीब 20 हजार रुपये है. इसके अलावा 500 रुपये भी चोरों के हाथ आया है.