JHARKHAND WEATHER :झारखंड में मॉनसून 19 जून को ही संताल परगना के रास्ते प्रवेश कर चुका है, लेकिन आज एक सप्ताह के बाद भी पूरा झारखंड ही ड्राई जोन बना हुआ है. लोगों का कहना है कि ऐसे मॉनसून का क्या है जिसका प्रभाव ही लोगों पर नहीं पड़े. इस बीच कुछ जिले में छिटपुट बारिश जरूर हुई है, लेकिन वह नाकाफी है.
मॉनसून के आने के बाद लोगों को लग रहा था कि शायद अब झुलसाने वाली गर्मी से राहत मिलने वाली है, लेकिन मंगलवार को झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है. लोग फिर से उफ्फ करने लगे है. भले ही पारा में कमी आई है, लेकिन उमस बढ़ गई है. हीटवेव का प्रकोप एक बार फिर से शुरू हो गया है.
कमजोर मॉनसून बना कारण
झारखंड मौसम विभाग का कहना है कि झारखंड में मॉनसून जरूर प्रवेश कर चुका है, लेकिन वह काफी कमजोर है. इस कारण से लोगों को इसका लाभ तत्काल नहीं मिल पा रहा है. हो सकता है आगे चलकर मॉनसून का प्रभाव पड़े और झमाझम बारिश होने लगे.
आखिर कब होगी बारिश
झारखंड के लोग जानना चाहते हैं कि आखिर बारिश तब होगी. मॉनसून तो आ गया है. बिना बारिश के लोगों को सुकुन नहीं मिल रहा है. उमसवाली गर्मी भी लोगों का पीछा नहीं छोड़ रही है. और कितने दिनों तक इंतजार करना होगा.