JHARKHAND NEWS : झारखंड झामुमो के बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम के खिलाफ झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के बयान पर दल-बदल का मामला दर्ज कर लिया गया है. यह मामला स्पीकर न्याधीकरण में संविधान की 10वीं अनुसूची के तहत दर्ज किया गया है. मामले में लोबिन हेंब्रम और झामुमो के शिबू सोरेन को अगले माह 5 जुलाई तक अपना पक्ष रखने का समय दिया गया है.
राजमहल सीट से निर्दलीय एमपी चुनाव लड़ना पड़ा महंगा
लोबिन हेंब्रम ने राजमहल सीट से एमपी का चुनाव निर्दलीय लड़ा था. इसके पहले झामुमो की ओर से उन्हें मना भी किया गया था. बावजूद वे चुनाव लड़े थे और हार का भी सामना करना पड़ा था. मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्हें पार्टी की ओर से 6 साल के लिए निष्कासित भी कर दिया गया है.
स्पीकर ने झामुमो को भी किया है नोटिस
इस मामले में स्पीकर रवींद्रनाथ महतो की ओर से झामुमो को भी नोटिस किया गया है और उन्हें भी 5 जुलाई तक अपना पक्ष रखने का समय दिया गया है.