जमशेदपुर : आम तौर पर देखा जाता है तो आम लोगों और व्यापारियों को सीबीआई अफसर का धौंस जमाकर रुपये एंठने का काम किया जाता है, लेकिन यहां पर तो फर्जी सीबीआई अफसर ने आरपीएफ को ही धमका दिया. घटना इर्नाकुलम-टाटा एक्सप्रेस ट्रेन की है. जांच में पाया गया कि फर्जी सीबीआई अफसर के पास ट्रेन टिकट भी नहीं है.
फर्जी सीबीआई अफसर के बारे में बताया गया कि वह बुधवार की रात एसी कोच में सवार था और ट्रेन यात्रियों को अपना आई कार्ड दिखकर यात्रियों के सामान की जांच कर रहा था. इसपर रेल यात्रियों को भी आशंका हुई थी कि आखिर चक्कर क्या है.
स्कॉट टीम ने किया भंडाफोड़
यात्रियों के सामान की जांच करने की जानकारी मिलने पर ट्रेन की स्कॉट टीम की ओर से इसकी जांच की गई. जांच में ही साफ हो गया कि खुद को सीबीआई अफसर बताने वाला फर्जी है. इसके बाद उसे पकड़कर रेल पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. अब पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
आरोपी का नाम है सरफराज खान
आरोपी के बारे में बताया गया कि उसका असली नाम सरफराज खान है, लेकिन उसने फर्जी आईडी गौरव मल्होत्रा के नाम पर बनवा रखा था. आधार कार्ड से उसकी सच्चाई का पता चलते ही सरफराज को धर-दबोचा गया.