पूर्वी सिंहभूम : पोटका पंचायत के रोलाडीह गांव में लगा जलमीनार पिछले 6 माह से खराब पड़ा है. ऐसे में गांव में जलसंकट गहराता जा रहा है. ग्रामीण गर्मी में पेयजल के लिए परेशान हैं. महिलाओं को पानी की कमी पूरी करने के लिए काफी दूर जाना पड़ता है.
पंचायत समिति सदस्य छवि दास ने कहा कि कई बार विभाग को लिखित देने के बावजूद इस जलमीनार की मरम्मत नहीं की गई है. अब महिलाओं को गर्मी में पानी के लिए भटकना पड़ रहा है.
वार्ड सदस्य ने क्या कहा
वार्ड मेंबर सुमिता सरदार ने कहा कि जलमीनार के खराब होने के बाद से ही लगातार शिकायत की गई. इसके बाद भी जलमीनार को ठीक नहीं किया गया है.
प्रदर्शन करना मजबूरी- आनंद दास
स्थानीय आनंद दास ने कहा कि पेयजल को लेकर महिलाओं को घोर संकट का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए महिलाएं बर्तन लेकर प्रदर्शन कर रही हैं. अगर समस्या का समाधान नहीं होता है तो आंदोलन और आक्रामक भी हो सकता है.