JHARKHAND WEATHER :झारखंड के कोल्हान का मौसम शुक्रवार की सुबह से ही बदला हुआ है. इस बीच किसी-किसी ईलाके में बूंदा-बांदी भी हुई है. धूप नहीं खिली हुई. आसमान पर बदली छाई हुई है. लोगों को भी राहत मिल रही है. झुलसाने वाली गर्मी काफुर सा हो गया है. लोग भी चाह रहे हैं कि झमाझम बारिश हो.
एक दिन पहले गुरुवार की रात को भी हल्की बारिश हुई थी. तेज हवा भी चली थी. बारिश होने क बाद गुरुवार की रात भी लोगों को राहत मिली थी.
अब मॉनसून के जोर पकड़ने की है संभावना
अब मॉनसून के जोर पकड़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है. झारखंड की बात करें तो यहां पर मॉनसून 19 जून को ही प्रवेश कर गया है. देर से ही सही, लेकिन बारिश तो होनी ही है. जहां गुरुवार तक लोग झुलसाने वाली गर्मी से परेशान थे वहीं शुक्रवार को लोगों को राहत मिली है.