JHARKHAND NEWS : झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को शुक्रवार को झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है. उन्हें जमीन घोटाला मामले में बड़ी राहत मिली है. जमानत मिलने के बाद हेमंत सोरेन की अब जेल से रिहाई भी हो सकती है.
कोर्ट की ओर से मामले में 13 जून को फैसला सुरक्षा रख लिया गया था. इसके पहले ईडी और बचाव पक्ष की ओर से बहस होने के बाद फैसला सुरक्षित रखा गया था.
पांच माह बाद होगी रिहाई
राज्य के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन पिछले 5 माह से जेल में बंद है. अब उनकी रिहाई का रास्ता साफ हो गया है.
जस्टिस आर मुखोपाध्याय की अदालत से मिली है जमानत
हेमंत सोरेन को जस्टिस आर मुखोपाध्याय की अदालत से जमानत मिली है. ईडी का आरोप था कि हेमंत सोरेन ने बड़गाईं अंचल के 8.86 एकड़ जमीन पर कब्जा किया है. पीएमएलए एक्ट के तहत यह मनी लाउंड्रिंग का मामला बनता है.