पूर्वी सिंहभूम : कोवाली थाना क्षेत्र के तेतला पोड़ा पंचायत अंतर्गत गंभीरकोचा में कार पर सवार होकर अज्ञात बकरी चोरों ने 20 किलो वजन के दो काले रंग की बकरी को पावरोटी खिलाने के बहाने कार में लेकर भाग रहे थे. इस बीच ग्रामीणों को भनक लग गई थी. चारों तरफ से रास्ते की घेराबंदी की गई लेकिन कार सारे घेराबंदी को तोड़ते हुए कार लेकर भागने में सफल रहे.
राजनगर थाना क्षेत्र में कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर मुखिया पुष्प लता मुंडा, गोपाल हेम्ब्रम और बकरी मालिक हर्बर्ट सरदार के साथ स्थानीय लोग बकरी की पहचान के लिए राजनगर थाना पहुंचे. यहां चार बकरी पेड़ से बंधा हुआ था. बकरी मालिक ने कहा इनमें से मेरी बकरी नहीं है.
बेटी की शादी के लिए पाला था
बड़ी उम्मीद के साथ बेटी की शादी के लिए रखा गया था. मगर चोरों ने बकरी की चोरी कर ली. गोपाल हेम्ब्रम ने कहा कि पोटका क्षेत्र में बकरी चोरों का आतंक बढ़ गया है. कार पर सवार होकर आते हैं और बकरी को कुछ खिलाने के बहाने कार के पास लाकर पकड़कर कार में डालकर भाग जाते हैं. इस तरह की गतिविधियों से किसानों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है.