जमशेदपुर : सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के निर्देश पर 16 से 30 जून तक पूरे देश में राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय (एनएसएसओ) द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इसी क्रम में एनएसएसओ के क्षेत्रीय कार्यालय रांची के अंतर्गत उप क्षेत्रीय कार्यालय जमशेदपुर की ओर से स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम चलाया गया. प्रातः 10:30 बजे कार्यक्रम की शुरुआत कार्यालय के वरीय सांख्यिकीय अधिकारी सह प्रभारी आमोद विवेक के अगुवाई में हुई. इसमें कार्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया.
इसे भी पढ़ें : JAMSHEDPUR : रेल क्षेत्र की सभी पंचायतों में होगा काम, डीसी ने जारी किया नया आदेश
जीवन में स्वच्छता को आदत बनाने का लिया संकल्प
स्वच्छता अभियान की शुरुआत में कार्यालय से टाटानगर स्टेशन तक रैली निकाली गई, इसमें बैनर-पोस्टर के माध्यम से लोगों को स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक किया गया. वहीं, आदिवासी सरना समिति बर्मामाइंस के परिसर की सफाई की गई. उसके बाद कार्यालय के परिसर में पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए सभी ने मिलकर पौधरोपण किया. साथ ही सभी ने अपने दैनिक जीवन में स्वच्छता को एक आदत बनाकर जीवन में समावेश करने का संकल्प लिया.
इसे भी पढ़ें : JAMSHEDPUR : एसएसपी ने क्राइम मीटिंग में दिए बैंकों व एटीएम में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश
यह रहे कार्यक्रम में मौजूद
कार्यक्रम में वरीय सांख्यिकीय अधिकारी आमोद विवेक, सदानंद बरनवाल, वेदान्त सहगल, संजीव कुमार एवं कनीय सांख्यिकीय अधिकारी आशीष कुमार, विपिन कुमार चौरसिया, गोपाल पंडित एवं प्रभाकर कुमार, एवं सर्वे पर्यवेक्षक निधि, सन्नी कुमार एवं सर्वे प्रगणक विनीत चौहान, प्रेम कुमार, सोनू कुमार, मुकेश कुमार, चन्दन कुमार, संदीप कुमार शर्मा, दीपक कुमार सेन, अजीत कुमार, चंदन कुमार, दिनकर कुमार, शोभा कुमारी, रिया सिंह, अनोखा कुमारी, अंजली शर्मा, विजया चौहान, शबीना आफरीन एवं एमटीएस महेश रविदास मौजूद थे.