जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के कई स्थानों पर शनिवार को बारिश हुई. बारिश से लोगों को राहत जरूर मिली है, लेकिन दूसरे दिन रविवार को फिर से उमस वाली गर्मी पड़ने लगी है. तेज धूप नहीं है इसके बाद भी चुभन वाली गर्मी लोगों का पीछा नहीं छोड़ रही है.
जमशेदपुर का पारा भी ज्यादा नहीं गिरा है. रविवार की बात करें तो जमशेदपुर का पारा 36 के उपर है. अगर रविवार को बारिश होती है तो पारा में और गिरावट आ सकती है.
खेत तैयार कर बैठे हैं किसान
इधर किसानों की बात करें तो वे धान की खेती तैयार कर बैठे हुए हैं. राज्य में अधिकांश किसान छिट्टा धान भी लगाते हैं. ये किसान सिर्फ बारिश की प्रतीक्षा कर रहे हैं.
5 जुलाई तक बारिश का अलर्ट
पूरे झारखंड में अगले 5 जुलाई तक बारिश के लिए मौसम विभाग की ओर से अलर्ट किया गया है. इस बीच हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश के साथ-साथ भारी बारिश के लिए भी अलर्ट किया गया है.