JHARKHAND NEWS : झारखंड के गिरिडीह में पांच करोड़ की लागत से पिछले पांच सालों से बन रहा पुल शनिवार की रात आई हल्की बारिश में ही धराशायी हो गया. इस मामले में विभाग की ओर से पुल निर्माण करवाने वाले ठेकेदार पर ही लापरवाही का आरोप लगाया गया है.
पुल का काम ओम नमः शिवाए एजेंसी को मिला हुआ था. अब एजेंसी पर ही उंगली उठने लगी है. वहां के लोगों को रविवार की सुबह घटना की जानकारी मिली. इसके बाद इसकी सूचना सबसे पहले स्थानीय मुखिया को दी गई.
गिरिडीह-जमुई के रास्ते पर था पुल
यह पुल गिरिडीह से जमुई जाने वाले रास्ते पर ही था. फतेहपुर और भेलवाघाटी के बीच पुल का निर्माण पिछले पांच सालों से कराया जा रहा था. इस संबंध में कार्यपालक अभियंता विनय कुमार ने कहा कि यह काम उनके कार्यकाल का नहीं है. उन्होंने साफ कहा कि पुल के धराशायी होने में ठेकेदार की लापरवाही है.