रांची : राजधानी रांची के कृष्णापुरी रेलवे कॉलोनी में प्रोफेशनल कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रतिनिधि आदित्य विक्रम जायसवाल मंदिर कमिटी द्वारा मंदिर पुनर्निर्माण के लिये रविवार को एक बैठक का आयोजन किया गया. मौके पर आमलोगों से मुलाकात करते हुए स्थानीय समस्याओं को जानने का प्रयास किया गया. इस दौरान क्षेत्र में बिजली, पानी, नंगे बिजली के तार, बिजली पोल की कमी समेत कई ज्वलंत समस्याएं सामने आई. जिसे लेकर जल्द ही मुहल्ले में लोगो से मिलकर समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा. इस अवसर पर मंदिर कमिटी के अध्यक्ष राम सिंह भी उपस्थित थे. (नीचे भी पढ़ें)
आदित्य विक्रम जायसवाल ने कहा कि इस क्षेत्र में जल्द ही पौध भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक कर पौधा बांटा जाएगा. इसके पश्चात निःशुल्क मेगा हेल्थ कैम्प लगाया जाएगा. रोजगार आपके द्वार के तहत लोगों को रोजगार से जोड़ा जाएगा एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को लाभान्वित किया जाएगा. (नीचे भी पढ़ें)
इस अवसर पर मुख्य रूप से अध्यक्ष राम सिंह, मंदिर कमेटी के सदस्य उमा शंकर तांती, राजा मिश्रा, गोपाल पांडेय, अनीश जी, संतोष जी, राजीव नारायण प्रसाद, सुमित कुमार, अमित कुमार, कृष्णा सहाय, संजीव महतो आदि लोग मौजूद थे.