जमशेदपुर : मानगो पुलिस ने ब्राउन शूगर के साथ गिरफ्तार किए गए दोनों आजादनगर के युवकों को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दोनों के पास से पुलिस ने ब्राउन शूगर के साथ-साथ एक स्कूटी और मोबाइल फोन भी बरामद किया है। दोनों यह धंधा पहले से ही कर रहे थे, लेकिन पुलिस की गिरफ्त में पहली बार आए हैं।
गुप्त सूचना पर पुलिस ने की थी छापेमारी
मनगो पुलिस को गुप्त सूचना पहले से ही मिल गई थी काले रंग की स्कूटी से दो युवक ब्राउन शूगर लेकर इकरा कॉलोनी रोड नंबर एक से गुजरेगा। इसके बाद पुलिस ने मौके पर टीम लगाकर दोनों को पकड़ने का प्रयास किया था, लेकिन दोनों पुलिस को देखकर स्कूटी घुमाकर पुलिस को चकमा देने का प्रयास किया था। अंत में न दोनों को पुलिस ने दबोच लिया।
दोनों के पास से 2.73 ग्राम ब्राउन शूगर बरामद
मानगो पुलिस ने दोनों के पास से 2.73 ग्राम ब्राउन शूगर बरामद किया है। इसमें से आजादनगर ग्रीन वैली रोड नंबर 5 का रहने वाला सैफ खान के पास से12 पुड़िया ब्राउन शूगर और ग्रीन वैली कुली रोड नंबर 7 का रहने वाला मो. शारीम अकरम के पास से 10 पुड़िया ब्राउन शूगर बरामद किया गया है। दोनों के पास से दो मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। पुलिस मोबाइल के माध्यम से यह जानने का प्रयास कर रही है कि इनके तार कहां-कहां जुड़े हुए हैं।