जमशेदपुर :मानगो निरंजन सिंह कॉम्पलेक्स के रहने वाले गणेश सिंह को अब जिले की पुलिस गिरफ्तार करेगी. एसएसपी किशोर कौशल के आदेश पर एसआईटी का भी गठन किया गया है. गणेश सिंह के खिलाफ शहर के अलावा शहर के बाहर के थानों में भी करीब दर्जन भर मामले दर्ज हैं. उसके खिलाफ कोर्ट से गिरफ्तारी का वारंट भी निकला हुआ है. इसी के मद्देनजर पुलिस उसकी तलाश सरगर्मी से कर रही है.
गणेश सिंह की बात करें तो उसके खिलाफ दुमका के जरमुंडी थाने में अमरनाथ की हत्या करने का भी मामला दर्ज है. इसके अलावा शहर की बात करें तो टेल्को में दुर्गा पूजा के दिन रंजीत सिंह सरदार की हत्या के मामले में भी टेल्को थाने में मामला दर्ज है.
उलीडीह थाने में है 5 मामले दर्ज
गणेश सिंह के खिलाफ शहर के सिर्फ उलीडीह थाने में ही कुल 5 मामले दर्ज हैं. इसके अलावा स्टेशन में नीरज दुबे को गोली मारने के मामले में भी उसके खिलाफ साजिशकर्ता के रूप में टाटानगर रेल थाने में मामला दर्ज है.
पहले किया गया था ईस्तेहार चस्पा
एमजीएम थाने में भी गणेश सिंह के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज है. पूर्व में उसके आवास पर रंजीत सिंह सरदार हत्याकांड में ईस्तेहार भी चस्पा किया गया था. हो सकता है पुलिस उसके घर की जल्द ही कुर्की भी करे.
गणेश से जुड़े तार को खंगाल रही है पुलिस
एसएसपी किशोर कौशल की बात करें तो गणेश सिंह उनके लिए बिल्कुल ही अनजाना चेहरा है, लेकिन वे अब उससे जुड़े तार को भी खंगाल रहे हैं. हर हाल में उसकी गिरफ्तारी हो, ऐसा प्रयास किया जा रहा है.
अखिलेश सिंह का है सह प्राप्त
गणेश सिंह पर गैंगस्टर अखिलेश सिंह का सह प्राप्त है. उसके खिलाफ मामले तो दर्ज होते हैं, लेकिन गिरफ्तारी नहीं होती है. पुलिस से पूछने पर जवाब मिलता है कि जांच चल रही है. अब एसएसपी किशोर कौशल गणेश सिंह को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाए हुए हैं.
23 दिसंबर 2021 को किया गया था बम से हमला
सोनारी थाना क्षेत्र में दिन-दहाड़े 23 दिसंबर 2021 को साई मंदिर चौक के समीप करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष गणेश सिंह की गाड़ी पर बम से हमला किया गया था. तब गणेश सिंह बाल-बाल बच गए थे. घटना के दिन गणेश सिंह सर्किट हाउस स्थित अपने रेस्टोरेंट की तरफ जा रहे थे. इस बीच ही बाइक सवार 6 बदमाशों ने उनपर बम से हमला किया था. घटना में अमरनाथ गैंग के नाम सामने आया था.