JHARKHAND WEATHER : झारखंड के जिलों में बारिश के बाद अब लोगों को राहत मिलने लगी है. भले ही मॉनसून आने के कई दिनों के बाद बारिश हुई है, लेकिन लोगों को सुकुन मिलने लगी है. एक जुलाई की बात करें तो झारखंड के सभी जिले में बारिश होने की संभावना मौसम विभाग की ओर से व्यक्त की गई है.
भले ही झारखंड में जगह-जगह पर बारिश हो रही है, लेकिन उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिल रही है. बारिश के छूटते ही गर्मी सताने लगती है.
किसानों के खिलने लगे हैं चेहरे
झारखंड में बारिश होने से किसानों के चेहरे अब खिलने लगे हैं. जो किसान छिट्टा धान की खेती करते हैं वे अपनी धान की बुआई करने में व्यक्त हैं, लेकिन जो किसान बिचड़ा लगाते हैं उन्हें अभी और बारिश की प्रतीक्षा करनी पड़ेगी.