जमशेदपुर : लीव इन में 9 सालों तक रहने और फिर शादी से मुकरने के आरोपी मो. ऐजाज के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद भी परसुडीह पुलिस की ओर से आरोपी की गिरफ्तारी तीन दिनों के बाद भी नहीं की गई है. भुक्तभोगी परिवार के लोगों ने बताया कि एफआईआर की रिसिविंग भी सोमवार की दोपहर को दिया गया है जबकि मामला 29 जून को ही दर्ज कर लिया गया था.
इसे भी पढ़ें : JAMSHEDPUR : लीव इन में 9 साल जिसके साथ रहा उसकी बजाए दूसरी लड़की से 2 जुलाई को कर रहा है शादी, एफआईआर के बाद भी गिरफ्तारी नहीं
पुलिस पर लगाया आरोपी को बचाने का आरोप
पूरे मामले में भुक्तभोगी परिवार के लोगों ने आरोपी मो. ऐजाज को बचाने का आरोप परसुडीह पुलिस पर लगाया है. अगर पुलिस आरोपी को नहीं बचा रही है तो उसकी गिरफ्तारी क्यों नहीं की जा रही है. परिवार के लोग जानना चाह रहे हैं.
कोर्ट मॉनिंग और डे के नाम पर किया गुमराह
भुक्तभोगी परिवार के लोगों ने बताया कि परसुडीह थाने से महिला एएसआई ने फोन कर बुलाया कि कोर्ट में बयान देना है. सुबह 11 बजे पहुंचने पर बताया गया कि कोर्ट मॉर्निंग चल रही है. अब बयान कल 2 जुलाई को होगा. जबकि कोर्ट डे शिफ्ट में चल रही है. सुबह 11 बजे से शाम के 5 बजे तक कोर्ट की टाइमिंग है. इससे ही साफ पता चलता है कि परसुडीह पुलिस आरोपी को बचा रही है.