सरायकेला : राज्य अल्पसंख्यक आयोग की टीम सोमवार की शाम सरायकेला पहुंची. परिसदन में लगभग डेढ़ घंटे तक विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी के साथ बैठक कर राज्य में अल्पसंख्यकों के उत्थान की दिशा में चलाए रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली. टीम में राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान, आयोग के सदस्य डॉ मो. सलेउद्दीन तौसीफ और सदस्य बरकत अली मौजूद शामिल थे. बैठक में झामुमो के जिला अध्यक्ष शुभेंदु महतो, जिला प्रशासन की ओर से डीडीसी प्रभात कुमार मौजूद थे.
बैठक के दौरान विभिन्न विभागों की ओर से अल्पसंख्यकों के उत्थान की दिशा में संचालित योजनाओं के बारे में आयोग के अध्यक्ष ने जानकारी ली. इनमें कुछ विभागों के द्वारा कार्यों में स्थिलता पाई गई. उन विभागों को एक-दो दिन के अंदर रिपोर्ट तैयार कर विभाग से पत्राचार करने का निर्देश दिया गया है.
अल्पसंख्यकों को कितना मिल रहा है लाभ
आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि राज्य के सभी जिलों में भ्रमण कार्यक्रम चल रही है. इस दौरान तमाम जिलों में सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं में आबादी के अनुपात में अल्पसंख्यकों को भी उसका लाभ मिल रहा है कि नहीं इसका पता लगाया जा रहा है. अल्पसंख्यक का मतलब सिर्फ मुसलमान नहीं है सिख, क्रिश्चियन, बौद्ध, जैन, पारसी के साथ-साथ राज्य में भाषाई अल्पसंख्यक बंगाली और उड़िया भी शामिल हैं. राज्य के सभी जिलों का भ्रमण के पश्चात राज्य स्तर पर अल्पसंख्यक आयोग की एक बैठक होगी. इसमें सभी जिलों से प्राप्त आंकड़ों पर विचार किया जाएगा. आंकड़ों के आधार पर रिपोर्ट तैयार कर राज्य सरकार को पेश किया जाएगा.