जमशेदपुर : बिरसानगर के हूरलुंग में युवती के साथ गैंगरेप के मामले में बिरसानगर पुलिस ने छापेमारी करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें से एक आरोपी युवती प्रेमी है जबकि दूसरे प्रेमी का दोस्त है। घटना को अंजाम देने के पहले प्रेमी ने युवती को उसकी बहन से मिलवाने का बहाना बनाकर अपनी बाइक पर बैठाकर लेकर गया था।
पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के माध्यम से किया आरोपियों को गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी बिरसानगर जोन नंबर 3 का रहने वाला सुमन सिंह राजपूत और टेल्को कॉलोनी क्रॉस रोड नंबर 5 का रहने वाला सागर माहली को मोबाइल का लोकेशन के माध्यम से गिरफ्तार किया। शुक्रवार की देर रात पुलिस ने दोनों की मोबाइल को ट्रैक पर लगा दिया था। उसका लोकेशन एक दोस्त के पास बता रहा था। इसके बाद पुलिस ने वहां पर छापेमारी करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
राजपूत है युवती का प्रेमी
पुलिस का कहना है कि मामले में बताया गया कि सुमन सिंह राजपूत युवती का प्रेमी है। उसके साथ वह बराबर घुमने जाया करती थी। उसे नहीं पता था कि वह बहन से मिलाने के बहाने उसके साथ ऐसा करेगा। घटना 10 फरवरी को घटी थी और मामला 11 फरवरी को थाने तक पहुंचा था।