सरायकेला : समावेशी शिक्षा के अंतर्गत सरकारी विद्यालय में अध्यनरत 3 से लेकर 8 वर्ष तक के दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए प्रखंड स्तरीय जांच व उपकरण वितरण शिविर का आयोजन उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रखंड मुख्यालय गम्हरिया में किया गया. रिसोर्स शिक्षिका सीमा कुमारी ने बताया कि समावेशी शिक्षा के अंतर्गत विभाग द्वारा सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले तीन से आठ वर्ष के दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराया जा रहा है.
प्रखंड स्तरीय जांच का भी आयोजन किया गया. इसमें दिव्यांग बच्चों की जांच एलीमको भुवनेश्वर के विशेषज्ञ डॉक्टर प्रिया वर्मा और डॉक्टर आलोक कुमार साहू की ओर से किया गया. इस क्रम में कई नए बच्चों को उपकरण के लिए चिन्हित भी किया गया. उन्हें बाद में उपकरण उपलब्ध कराया जाएगा. पूर्व में जांच किए गए कुल 36 दिव्यांगों को उपकरण उपलब्ध कराए गया. इसमें ट्राई साइकिल- 2 व्हीलचेयर- 3 , कान की मशीन- 20, ब्रेल किट, एल्बो करच रोलेटर समेत कुल 36 बच्चों को सहायक उपकरण प्रदान किया गया.
इनका रहा सक्रिय योगदान
कार्यक्रम को सफल बनाने में रिसोर्स शिक्षिका सीमा कुमारी, शिक्षक प्रवीण कुमार प्रधान श्यामल साहिस, मल्लिका गुप्ता, पूनम ज्योति गुड़िया की अहम भूमिका रही.