चाईबासा : चक्रधरपुर की रहने वाली पूजा बेहरा ने कीक बॉक्सिंग के वाको इंडिया फेडरेशन के वैट कैटेगरी में चैंपियन बनी और गोल्ड मेडल जीता है। पूजा के नाम गोल्ड आने पर पूरे चक्रधरपुर में इसकी चर्चाएं हो रही है। उत्तराखंड के देहरादून में फेडेरशन कप 2020 चल रहा था। चार दिवसीय इस प्रतियोगिता में झारखंड का प्रतिनिधित्व कर रही चक्रधरपुर की पूजा बेहरा ने 55 किलोग्राम के अपने वैट कैटेगरी में जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया। के-वन फाइट में पूजा बेहरा ने एक के
बाद एक अपने प्रतिद्वंद्वी को कीक बॉक्सिंग के विभिन्न कलाओं से पटखनी देती चली गयी । आखिरकार उसने फाइनल राउंड में जीत दर्ज कर अपना लोहा मनवाया । पूजा बेहरा के कीक बॉक्सिंग खेल प्रतिभा को देख सभी लोगों ने उसकी सरहना भी की। पूजा बेहरा इस उपलब्धि से काफी खुश हैं। चक्रधरपुरवासी पूजा बेहरा का इंतजार कर रहे हैं। उसके आगमन पर लोग भव्य तरीके से स्वागत करनेकी भी तैयारी की है।