आदित्यपुर : राजद की ओर से आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर सभागार में प्रदेश महासचिव सह प्रभारी पूर्वी सिंहभूम और आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में राजद के 28वें स्थापना दिवस पर 100 पाउंड का केक काटा गया. राजद के कार्यकर्ताओं ने केक कटिंग के उपरांत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को 28वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी. समाज के कमजोर वर्गों की लड़ाई लड़ने हेतु ईश्वर से उनके दीर्घायु होने की कामना की.
राजद के कार्यकर्ताओं ने पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में राजद एवं लालू प्रसाद यादव की नीतियों, सिद्धांतों और कार्यक्रमों को अपनाने और जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया.
पुरेंद्र को जमशेदपुर पूर्वी से चुनाव लड़ाने का निर्णय
राजद कार्यकर्ताओं ने जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से पुरेंद्र नारायण सिंह को चुनाव लड़ाने का निर्णय लिया. सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की जीत सुनिश्चित करने के लिए अभी से ही सभी वार्ड और प्रखंडों में बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया.
नौकरी-आरक्षण पर होगा आंदोलन
पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल द्वारा पूरे देश में जातीय जनगणना कराने एवं आबादी के आधार पर सरकारी नौकरियां तथा निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू किए जाने की मांग को लेकर आंदोलन प्रारंभ किया जाएगा.
इन्होंने भी रखा विचार
कार्यक्रम को मुख्य रूप से राजद के प्रदेश महासचिव अर्जुन प्रसाद यादव, प्रदेश सचिव राजेश यादव, प्रदेश सचिव देव प्रकाश, युवा राजद जिला अध्यक्ष उदित यादव, शिक्षाविद श्रीराम यादव, एसडी प्रसाद, कुमार बिपिन बिहारी प्रसाद, कैप्टन सुखदेव प्रसाद, मनोज चौरसिया, उमाशंकर राम, सिद्धनाथ सिंह यादव, प्रभास कुमार झा, रामजी ठाकुर, भादो मुर्मू, रामानंद भक्त, सियाराम बैठा, अजय कुमार, प्रमोद कुमार गुप्ता ने संबोधित किया.