जमशेदपुर : रेलवे की ओर से की गई घोषणा के अनुसार शनिवार को बादामपहाड़-पुरी रथ यात्रा स्पेशल ट्रेन का उद्घाटन हो गया. ट्रेन चल पड़ी. ओडिशा के वन पर्यावरण मंत्री गणेश राम सिंह ने ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना किया. मौके पर पूर्व विधायक प्रहलाद पूर्ति भी मौजूद थे.
पुरी रथ यात्रा ट्रेन में स्लीपर श्रेणी की सभी कोच फुल हो गयी है. यात्रियों को गुरुवार की शाम से ही आरएसी टिकट मिल रही थी. टाटानगर होकर बादामपहाड़ से पुरी के लिए पहली बार रथ यात्रा स्पेशल ट्रेन चलाई गई है.
16 जुलाई तक चलेगी ट्रेन
दक्षिण पूर्व रेलवे के अनुसार रथ यात्रा स्पेशल ट्रेन 6 से 16 जुलाई तक चलेगी. भगवान जगन्नाथ के श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसी को ध्यान में रखते हुए ट्रेन की शुरुआत की गई है.
क्या है समय-सारणी
ट्रेन सुबह 6 बजे बादामपहाड़ स्टेशन से खुलेगी. इसके बाद सुबह 8.20 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंचेगी. घाटशिला, चाकुलिया, हिजली होकर रात 9.15 बजे ट्रेन पुरी पहुंच जाएगी. वापसी के क्रम में पुरी से ट्रेन रात 2.30 बजे रवाना होकर दोपहर के 2.10 बजे टाटानगर स्टेशन पर पहुंचेगी. इसी तरह से शाम 6.15 बजे बादामपहाड़ स्टेशन पहुंच जाएगी.