जमशेदपुर : कदमा के फ्लैट क्लब में भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद के पिता स्व. भागीरथ प्रसाद की स्मृति में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह मौजूद थे। शिविर का उद्घाटन स्व. भागीरथ प्रसाद की प्रतिमा पर माल्र्यापण करके पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने किया। मौके पर वक्ताओं ने रक्तदान की महता पर प्रकाश डाला और कहा कि इससे बड़ा कोई भी दान नहीं होता है। शिविक में कुल 196 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
पूर्व सांसद और पूर्व विधायक भी पहुंचे
रक्तदान शिविर में जहां पूर्व सांसद सुमन महतो, पूर्व विधायक सह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी पहुंचे हुए थे, वहीं पोटका की पूर्व विधायक मेनका सरदार भी पहुंची हुई थी। भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार भी पहुंचे हुए थे।