जमशेदपुर : भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष और जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह के शहर में रहने वाले घुसपैठियों और बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर मंगलवार को डीसी को ज्ञापन सौंपा है.
डीसी को बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बांग्लादेशी एवं रोहिंग्य घुसपैठिए अनैतिक रूप से बड़े पैमाने पर घुसपैठ कर रहे हैं. संसाधनों पर धीरे-धीरे कब्जा कर रहे हैं. देश को खंडित करने की इनके माध्यम से योजनाएं बन रही है. इन्हें चिन्हित करके गिरफ्तार किया जाना चाहिए.
हाईकोर्ट के आदेश का हो पालन
झारखंड उच्च न्यायालय ने भी पिछले दिनों अपना मंतव्य घुसपैठ के संदर्भ में दिया था. झारखंड सरकार चिन्हित कर अग्रतर कार्रवाई करें. डीसी ने भी कहा कि इस संदर्भ में कार्रवाई करेंगे.
प्रतिनिधिमंडल में ये थे शामिल
प्रतिनिधिमंडल में देवेंद्र सिंह के अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता हरीकिशोर तिवारी, अधिवक्ता प्रभात शंकर तिवारी, अधिवक्ता विजय कुमार शर्मा, अशोक सिंह, संजय सिंह मुंडा, बीयस ओझा, मनोज कुमार यादव, शत्रुघ्न गिरी, नवल तिवारी, कृष्ण प्रसाद, अमरदीप, विजय कुमार आदि शामिल थे.