पूर्वी सिंहभूम : भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से मंगलवार को पोटका चौक से विशाल रैली निकालकर प्रखंड कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम में जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो भी शामिल हुए. कार्यालय गेट पर तालाबंदी भी की गई. इस दौरान भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
सांसद ने कहा कि आज झारखंड पूरी तरह से भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है. चारों तरफ लूट मची हुई है. गिट्टी-बालू में भारी लूट मची है. अमन जैन और शांति खत्म हो चुकी है. 3 महीने बाद हमारी सरकार आएगी तो यहां अमन चैन फिर से कायम हो सकेगा.
गांवों में बह रही है भ्रष्ट्राचार की गंगा
युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा विकास की गंगा की जगह गांव में भ्रष्टाचार की गंगा बह रही है, चारों तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है. पदाधिकारियों को आगाह करते हुए कहा कि आप चैत जाइए नहीं तो आगे हम आपके गेट पर ताला मारकर धरना देने का काम करेंगे. इससे भी अगर काम नहीं बना तो राज्य में प्रदर्शन किया जाएगा. पोटका दलालों का अड्डा बन चुका है.
जिला मंत्री पोटका विधायक पर भड़के
जिला मंत्री गणेश सरदार ने कहा कि झारखंड सरकार की जन विरोधी नीति के खिलाफ आज रैली, प्रदर्शन और तालाबंदी कर चेतावनी दी गई है. भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाइए. अगर नहीं लगते हैं तो आगे भी प्रदर्शन किया जाएगा. पोटका का बेटा विधायक जो भ्रष्टाचार का हिस्सेदार बन गये हैं. कार्य में परिवर्तन लाएं. पोटका पूरी तरह से कमीशन खोरी में लूट का अड्डा बना हुआ है. कार्यक्रम में मनोज सरदार, उपेंद्र सरदार, हलदर दास आदि शामिल थे.