जमशेदपुर : भाजपा के जिला महामंत्री अनिल मोदी ने कृषि बिल के विरोध में आहूत कांग्रेस की पदयात्रा को फ्लॉप शो करार दिया है। उन्होंने कहा कि भारी प्रचार और तैयारियों के बावजूद पदयात्रा में मुट्ठी भर लोग शामिल हुए। कांग्रेस का यह विरोध रस्म अदायगी बनकर रह गया। दरअसल कांग्रेस के कार्यकर्ता भी जानते हैं कि देश का असली किसान इस कृषि बिल के समर्थन में हैं । इसलिए इस पदयात्रा को किसानों एवं आम जनता का कोई समर्थन नहीं मिला। कांग्रेस अपने घटते जनाधार से दिग्भ्रमित हो गई है। केंद्रीय सरकार की प्रत्येक नीति का विरोध कर खुद को खबरों में बनाये रखना चाहती है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस भूल रही है कि अब देश में सकारात्मक राजनीति का दौर है और जनता झूठे विरोध के ड्रामे से ऊब चुकी है।देश की जनता कांग्रेस की इस राजनीतिक नौटंकी को समझ चुकी है।उन्होंने कांग्रेस को सुझाव दिया कि इस विरोध के ड्रामे को छोड़ कर जनहित का काम करें।