Home » West Singhbhum : 6 जुलाई को हो जाता एक और रेल हादसा, ट्रेन मैनेजर ने बचा लिया, मेंस कांग्रेस ने रेल हादसा बचाने वाले ट्रेन मैनेजर को किया सम्मानित
West Singhbhum : 6 जुलाई को हो जाता एक और रेल हादसा, ट्रेन मैनेजर ने बचा लिया, मेंस कांग्रेस ने रेल हादसा बचाने वाले ट्रेन मैनेजर को किया सम्मानित
Chakradharpur : चक्रधरपुर रेल मंडल के एक सीनियर ट्रेन मैनेजर बबलू बानरा की सूझबूझ से 6 जुलाई को एक बड़ा रेल हादसा टल गया. ट्रेन मैनेजर बबलू बानरा ने बताया है कि वह 6 जुलाई को राजखरसावां से अनारा तक एक मालगाड़ी के गार्ड बोगी में सवार होकर ड्यूटी कर रहा था. इसी दौरान जब ट्रेन बड़ाभूम के पास एक रेल फाटक के करीब मालगाड़ी रुकी तो उसने देखा की जिस मालगाड़ी में ड्यूटी कर रहा था. उस मालगाड़ी के एक वैगन के पहियों के बीच नीचे का लोहे का बड़ा कलपुर्जा खुलकर झूल रहा था. कलपुर्जे रेल पटरी से बहुत करीब छू रही थी. जिसे उसने देखा और इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी. जिसके बाद वैगन के कलपुर्जे को ठीक किया गया और ट्रेन को आगे रवाना किया गया. उनके इस सूझबूझ से मालगाड़ी एक बड़ा रेल हादसे से बच गयी. (नीचे भी पढ़ें)
इस घटना की सूचना के बाद दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन के महासचिव शशि मिश्रा ने ट्रेन मैनेजर बबलू बानरा को माला और अंगवस्त्र पहना कर सम्मानित किया. शशि मिश्रा ने कहा कि रेल परिचालन में सुरक्षा को ध्यान रखना सबसे बड़ी बात है. रनिंग कर्मचारी कड़ी मेहनत कर ना सिर्फ ट्रेन चलाते हैं, बल्कि उसकी सुरक्षा पर भी उनका विशेष ध्यान रहता है. सुरक्षा को लेकर ट्रेन मैनेजर बबलू ने जो कार्य किया है कि निश्चित तौर पर रेलवे को एक बड़े रेल हादसे बचाया है, जानमाल के नुकसान से बचाया है, रेलवे को भारी करोड़ों के नुकसान से बचाया है. ऐसे कर्मठ और निष्ठापूर्ण रेल कर्मियों को रेलवे के द्वारा प्रोत्साहित किया जाना चाहिए. शशि मिश्रा ने कहा की वे रेल डीआरएम और रेल जीएम को घटना की जानकारी देकर रेल हादसे से बचाने वाले ट्रेन मैनेजर को सम्मानित करने का अनुरोध करेंगे.