JHARKHAND NEWS : मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में जमानत होने के बाद हेमंत सोरेन एक बार फिर से झारखंड के सीएम बन गए हैं, लेकिन उनकी मुश्किलें बढ़ सकती है. कारण यह है कि उन्हें जमानत देने के खिलाफ ईडी की ओर से सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खट-खटाया गया है.
हेमंत सोरेन को 28 जून को झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी. जमानत मिलने के खिलाफ ही ईडी की ओर से एससी का दरवाजा खट-खटाया गया है. हो सकता है इस मामले में आगे चलकर सीएम हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ जाए.
झारखंड बीजेपी प्रवक्ता ने क्या कहा
झारखंड बीजेपी के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव का कहना है कि आरोपी को अगर जमानत दे दी जाती है तो सर्वोच्च न्यायालय जाने का भी अधिकार है. उन्होंने कहा कि दिल्ली आवास से बरामद 36 लाख रुपये का कारण ठीक से नहीं दिया गया है. हेमंत सोरेन जमीन कब्जाने में दोषी पाए गए हैं. हेमंत के खिलाफ ईडी की ओर से 9 समन जारी किया गया था. अंतिम समन में वे पहुंचे थे और उनकी गिरफ्तारी हुई थी. गिरफ्तारी के पहले ही उन्होंने सीएम पद से ईस्तीफा दे दिया था. इसके बाद चंपाई सोरेन को नया सीएम बनाया गया था. जब उनकी 28 मई को जमानत हो गई तब वे फिर से सीएम बन गए.