सरायकेला-खरसावां : जिला के ईचागढ़ प्रखंड के अनुग्रह नारायण प्लस 2 उच्च विद्यालय पिलीद मे शनिवार को अभिभावकों का बैठक बैठक की गई । बैठक कि अध्यक्षता शिवेश्वर महतो ने की । बैठक मे अभिभावकों से निजी विद्यालयों के तर्ज पर उपस्थिति, पठन पाठन व विशेष कक्षा आयोजित करने मे सहयोग करने की अपील की गई। बच्चों को स्कूल भेजने मे अभिभावकों जागरूक किया गया । विद्यालय के प्राचार्य सुरेश पांडा ने शिक्षा के प्रति जागरूक रहने एवं अनुशासन व संस्कार युक्त पढाई विषय पर प्रकाश डाले । बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए शत प्रतिशत रिजल्ट के लिए सभी का सहयोग व सहभागिता की जरूरत बताया । अभिभावकों के बीच मास्क का वितरण किया गया । बच्चों के बीच मैट्रिक प्री टेस्ट के उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण कर अभिभावकों को भी घर मे दिखाकर मुल्यांकन पर अभिभावकों का मंतव्य लेने को कहा गया । मौके पर मुखिया पंचानन पातर, गुणधर महतो, मुकेश साव, सुष्मिता आदि मौजूद थे।