पूर्वी सिंहभूम : अनाज का कालाबाजारी करने वाले राशन दुकानदारों पर विभाग अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है. कहीं चार महीने का तो कहीं नौ महीने का चावल राशन कार्डधारियों को अबतक नहीं मिल पायी है. हाथीबिंदा पंचायत के अन्नपूर्णा महिला समिति पिछले चार माह से अनाज उपलब्ध नहीं कराए जाने से नाराज कार्डधारियों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन के नेतृत्व में सैकड़ों कार्डधारियों ने रैली निकालकर प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इस बीच बीडीओ से मिलकर अनाज उपलब्ध कराने की मांग की गई.
बीडीओ ने समस्याओं को सुनने के बाद मार्केटिंग ऑफिसर डॉ अशोक कुमार को जांच कर एक सप्ताह के अंदर गरीब राशन कार्डधारियों को अनाज उपलब्ध कराने का दिशा-निर्देश दिया.
सुधीर सोरेन ने क्या कहा
प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन ने कहा कि हमारा राज्य में सरकार है. पोटका के विधायक संजीव सरदार हैं. कहीं ना कहीं राशन दुकानदार हमारे सरकार को बदनाम करने का कार्य कर रहे हैं. ऐसे राशन दुकानदारों को बक्शा नहीं जाएगा. अनाज हर हाल में कार्डधारियों को देना होगा.