सरायकेला : राज्य में विधानसभा चुनाव की तैयारी प्रारंभ हो चुकी है. चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव की तैयारी को अंतिम रूप दे रही है. इसी कड़ी में जिले में भी त्रुटीरहित मतदाता सूची तैयार किया जा रहा है. जिले के सरायकेला एवं चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य भी जोर-जोर से चल रही है.
मतदाता सूची प्रारूप प्रकाशन 25 जुलाई को किया जाएगा. जबकि अंतिम प्रकाशन 20 अगस्त को करने का समय निर्धारित किया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार प्रजापति ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा की मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य मात्र 6 दिन बचे हुए हैं. इस 6 दिनों में मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम हटाने तथा संशोधन से संबंधित अधिक से अधिक आवेदनों का निपटारा किया जाएगा.
छूटे हुए लोग लाभ उठाएं
अनुमंडल पदाधिकारी ने इस अभियान में छूटे हुए सभी लोगों से अपील की है कि अपने बीएलओ एवं पर्यवेक्षक से संपर्क घर इस पुनरीक्षण कार्य का लाभ उठाएं. 20 अगस्त को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन में छूटे हुए लोगों को इस विधानसभा चुनाव में वोट डालने से वंचित हो सकते हैं. 27 और 28 जुलाई के साथ-साथ तीन एवं चार अगस्त को विशेष अभियान चलाई जाएगी.