जमशेदपुर : मुखिया संघ का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष पलटन मुर्मू के नेतृत्व में शुक्रवार को पोटका विधायक संजीव सरदार से मिला और ज्ञापन सौंपा. कुल 9 मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया और चर्चा भी की गई.
मांगों में रेल एरिया और हाउसिंग कॉलोनी में पंचायत का काम शुरू कराने, पंचायत स्तर का सभी कार्य पंचायत सचिवालय से ही कराने, जीपीसीसी बैठक में सभी विभागों के विभागीय पंचायत स्तर के कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने, पूर्व के पेंशन आवेदन को स्वीकृत करने, लंबित पेंशन राशि को देने, वीएलई मैनेजर से मुखिया का को-ऑडिनेशन बैठक कराने, जेएसएलपीएस का पंचायत से को-ऑडिनेशन नहीं होने से विकास कार्य प्रभावित होने, पंचायत राज के तहत मुखिया को 14 विभाग और 29 विषय पर पूर्ण अधिकार देने, हर घर नल योजना के तहत खराब सोलर को ठीक कराने, बागबेड़ा वृहत ग्रामीण जलापूर्ति योजना का निर्माण कार्य को समय पर पूरा करने संबंधी मांगें शामिल है.
ये थे शामिल
मुखिया संघ के अध्यक्ष पलटन मुर्मू, कार्यकारी अध्यक्ष सरस्वती टुडू, महासचिव कान्हु मुर्मू, उपाध्यक्ष कालीदास टुडू आदि शामिल थे.