जमशेदपुर : जमशेदपुर प्रखंड मुख्यालय में आयोजित समारोह में 16 स्कूल के छात्र-छात्राओं के बीच करीब 600 साइकिल का वितरण किया गया. समारोह में विधायक जमशेदपुर पूर्वी के सरयू राय, जुगसलाई के मंगल कालिंदी, पोटका के संजीव सरदार, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा आदि मौजूद थे. इसके अलावा जिला परिषद सदस्य कविता परमार, डॉ परितोष सिंह, पूर्णिमा मल्लिक, प्रखंड प्रमुख पानी सोरेन, उप प्रमुख शिव चरण हांसदा, मुखियागण, पंचायत समिति व वार्ड सदस्य समारोह में शामिल हुए. कार्यक्रम में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल, उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, पीडी आईटीडीए दीपांकर चौधरी, जिला कल्याण पदाधिकारी राजेन्द्र गुप्ता, सीओ मनोज कुमार एवं बीडीओ ती सुधा वर्मा मौजूद रहीं.
विधायक सरयू राय ने कहा कि लाभुकों के बीच परिसम्मति वितरण के पीछे सरकार की अवधारणा है कि जरूरतमंद तक योजनाओं का लाभ पहुंचायें. इससे उन्हें आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगी. आम जनता आर्थिक रूप से सुदृढ़ हों. परिसम्पत्ति वितरण से जमीनी स्तर पर पूंजी सृजित होती है. इससे लोगों को जीवनयापन में मदद मिलती है.
बारी मुर्मू ने कहा योजनाओं का लाभ उठाएं
जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू ने कहा कि योग्य लाभुकों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए सरकार योजनाएं चला रही है. जागरूक बने और योजनाओं का लाभ उठायें. सरकार की योजनायें सभी वर्ग को ध्यान में रखकर बनाया जाता है. कोई योग्य लाभुक लाभ लेने से वंचित नहीं रहे इस दिशा में जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन का प्रयास रहता है.
पोटका विधायक ने क्या कहा
पोटका विधायक संजीव सरदार ने कहा कि चाहे रोजगार सृजन हो, आजीविका या महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना तथा युवाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आर्थिक मदद पहुंचाना. राज्य सरकार सभी वर्गों के लिए योजनाएं ला रही है. धरातल पर योजनाएं कैसे उतरे इस दिशा में सभी जनप्रतिनिधि काम करते हैं. मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सर्वजन पेंशन, मुख्यमंत्री पशुधन, सावित्रीबाईफुले किशोरी समृद्धि योजना, 200 यूनिट फ्री बिजली जैसी योजनाएं राज्य सरकार की संवेदनशीलता को बताती है जो हर वर्ग को ध्यान में रखकर योजनाएं संचालित कर रही है.
विधायक मंगल कालिंदी ने क्या कहा
जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि सर्वजन पेंशन योजना से अब बुजुर्गों, महिलाओं को पेंशन के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता है. पंचायत जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया कि ग्राम सभा कर अपने पंचायत में जनहित की 5 बड़ी योजनाओं को अनुशंसित करें ताकि विकास योजनाओं से जोड़ते हुए ग्रामीणों तक लाभ पहुंचाया जा सके.