जमशेदपुर :पूर्वी सिंहभूम जिले के रेल क्षेत्र और हाउसिंग कॉलोनियों में जो विकास कार्य कुछ माह से बंद है उसका खुलासा अब हो गया है. यह काम बागबेड़ा के रहने वाले कांग्रेस पार्टी आरटीआई सेल के जिला अध्यक्ष विनय सिंह के कारण बंद पड़ा हुआ है. इसका खुलासा तब हुआ जब मुखिया संघ की ओर से असिस्टेंट डीविजनल इंजीनियर से जाकर मिले.
रेल क्षेत्र में अब एमपी और एमएलए फंड से भी विकास कार्य रेल क्षेत्र में नहीं होने वाला है. पहले तो सिर्फ मुखिया फंड पर ही रोक लगाने का काम किया गया था. इससे संबंधित पत्र रेलवे की ओर से 9 जुलाई को जिले के डीसी को भी रेल अधिकारियों ने भेजी है.
एक साल पहले विनय सिंह ने मांगी थी आरटीआई में जानकारी
बागबेड़ा निवासी सह कांग्रेस नेता विनय सिंह ने एक साल पहले रेल अधिकारियों को पत्र लिखकर आरटीआई में यह जानकारी मांगी थी कि क्या आपने रेल क्षेत्र में काम करवाने से पहले रेलवे से अनुमति मांगी थी. उसके पत्र के जवाब में ही विकास कार्यों को बंद किया गया है.
डीसी ने 15 दिनों पूर्व दिया था काम चालू करने का मौखिक निर्देश
जब मुखिया संघ की ओर से जिले के डीसी को इसकी जानकारी दी गई थी तब डीसी की ओर से मौखिक रूप से कहा गया था कि आप काम चालू करवा सकते हैं.